India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बोडला कवर्धा में डायरिया काफी तेजी से फैल रहा है। बता दें कि नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड 6,7,8 मे डायरिया फैला हुआ हैं, जिसके चलते सभी मरीजों को वार्डवासी गर्वमेंट हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया हैं। यहाँ तक एक बच्ची जो 6 महीने की थी। उसका नाम प्राची मानिकपुरी बताया जा रहा है। उसकी डायरिया के चपेट मे आने से मौत हो गयी हैं। वहीं इस विषय पर कार्यवाही को लेकर जोगी कांग्रेस नें एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।
वहीं स्थानीय नेता सुनील केशरवानी कहना है कि नगर पंचायत की घोर लापरवाही के चलते डायरिया फैला हुआ हैं, क्योंकि कई वर्षों से पानी की टंकी साफ नही हुई हैं, 6 महीनो से गंदा पानी आ रहा हैं, नल पाइप लाइन लीकेज हैं नलों से कीड़ायुक्त पानी आता हैं, आगे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनधियों की उदासहीनता के चलते एक बच्ची की भी मौत हो गयी हैं। यदि जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही नही होती हैं, तो स्थिति और खराब हो सकती है, साथ ही उन्होंने परिवार को उचित मुआवजा को लेकर भी कहा है।
सुनील केशरवानी की कहना है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन है इस कारण ये घटना हुई है।
Also Read :
Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…
Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…
Horoscope 19 November 2024: आज सुनफा योग बन रहा है। शुभ ग्रह मंगल के कल…
Saudi Arabia Execution 2024: देश में अक्सर हमने सुना है कि किसी दूसरे देश में…
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…