India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश के बिलासपुर व्यापार विहार में कचरा डंपिंग के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए नगर निगम से जवाब मांगा है। बिलासपुर के व्यापार विहार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कचरा डंप करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर हाईकोर्ट ने इस मामले में गंभीरता दिखाई। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें नगर निगम की ओर से बताया गया कि उन्होंने अधिकांश क्षेत्र को साफ कर दिया है और ठेका कंपनी को भी चेतावनी जारी की गई है।

MP News: ग्राहक को अंकल बोलना दुकानदार को पड़ा भरी, युवक ने मारपीट कर किया खूब बवाल

नगर निगम द्वारा क्षेत्र में कचरा किया जा रहा है डंप

व्यापार विहार क्षेत्र में दो करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजोन का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना था। यहां पर्याप्त पेड़-पौधे भी लगाए गए थे। लेकिन, नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में कचरा डंप किए जाने की वजह से ऑक्सीजोन का उद्देश्य अधूरा रह गया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का काम रामके कंपनी को दिया गया था, जो कि कचरा व्यापार विहार में डंप कर रही थी।

हाईकोर्ट ने निगम के जवाब में माँगा शपथ पत्र

सुनवाई के दौरान नगर निगम की ओर से बताया गया कि अभियान चलाकर लगभग 50 हाइवा कचरा उठाया गया है और अब पूरा क्षेत्र लगभग साफ हो गया है। इस पर हाईकोर्ट ने निगम के जवाब पर संतुष्टि व्यक्त की और निगम आयुक्त को शपथ पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नगर निगम ने शहर से कचरा उठाने का ठेका हैदराबाद की रामके कंपनी को दिया है। कंपनी को शहर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम कछार में कचरे का प्रबंधन करना था, लेकिन खर्च अधिक होने के कारण कंपनी व्यापार विहार में ही कचरा डंप कर रही थी।

UP Road Accident: दर्दनाक हादसा! घर के बाहर खेल रही मासूम को कार ने कुचला