India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: गंगालुर के सावनार इलाके में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में 2 युवकों की हत्या कर दी है। वहीं, कई गांव वालो की पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले गंगालुर थाना क्षेत्र के सावनार पटेलपारा से नक्सली 20 से 25 गांव वालो को अगवा कर जंगल ले गये थे। वहां नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर सभी का मोबाइल छीन लिया और कुछ गांव वालो की बेदम पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया। लेकिन शुक्रवार की रात नक्सलियों ने कामेश्वर कुरसम उर्फ मोटू कुरसम पुत्र मंगू कुरसम निवासी पटेलपारा सावनार और अर्जुन पुनेम पुत्र सोमलु पुनेम निवासी पटेलपारा सावनार की हत्या हुई।

2 गांव वालो की हत्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूत्रों के अनुसार मृत युवकों का शव घर वाले ले गए है। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से आधिकरिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। इससे पहले भी नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका में जन अदालत लगाकर 2 गांव वालो की हत्या कर दी थी। वहीं, जैगुर में 1 ग्रामीण सीतु माड़वी की नक्सलियों ने अदालत में हत्या कर दी। गंगालुर के गायतापारा सावनार में नक्सलियों ने बुजुर्ग लांचा पुनेम की भी जान ले ली।

‘युवाओं को नशे की ओर धकेलकर चुनाव लड़ने के लिए धन जुटाना चाहती है कांग्रेस…’ PM Modi के इस बयान के बाद मचा सियासी भूचाल