India News CG (इंडिया न्यूज़),Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बोधघाट थाना क्षेत्र के अवंतिका कालोनी के C लाइन के क्वार्टर नम्बर 3 में रविवार की सुबह बस्तर के PWD विभाग में बड़े बाबू के रूप में पदस्थ युवक का शव उनके क्वार्टर में मिला , जिसके बाद पुलिस ने घरवालो को सूचना दी , जहाँ शव को हॉस्पिटल ले जाया गया।
3 दिनों से घर मे कोई भी नहीं था
आपको बता दें कि मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अवंतिका कालोनी के C लाइन के क्वार्टर नंबर 3 में 48 साल श्याम कश्यप निवास कर रहे थे, उनकी पत्नी बस्तर में ही शिक्षा कर्मी वर्ग 2 में पदस्थ है, जबकि उनके दो बच्चे भी है, विगत 3 दिनों से घर मे कोई भी नही था, जिसके चलते श्याम कश्यप घर मे अकेले ही थे।
श्याम मृत अवस्था में देखे गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार की सुबह जब उनकी माँ घर आई तो उन्होंने जानकारी दी कि श्याम फोन नहीं उठा रहे थे जिसके बाद पड़ोसी पूर्व पार्षद मनोज ठाकुर कुछ लोगों को लेकर खिड़की खोलने पर केवल पैर दिखा । पड़ोसियों ने छत के माध्यम से पीछे के दरवाजे को तोड़ कर अंदर गए जहाँ श्याम मृत अवस्था में देखे गए, जिसके बाद अन्य घरवालो के साथ ही 112 वाहन को बुलाया गया, जहाँ मौके पर पहुँचे घरवालो ने शव को हॉस्पिटल भिजवाया।