India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: रायपुर में मारपीट का मामला निकलकर सामने आया है। बता दें कि मामले में रायपुर महापौर के भतीजे और उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल विवाद गाड़ी को हॉर्न देने को लेकर हुआ था। प्रार्थी ने गाड़ी साइड में लगाने के हॉर्न दिया, जिससे महापौर के भतीजे शोएब ढेबर उसके दोस्त अनस और अतीक मेमन के साथ कार से उतरकर गाली गलौज करने लगे। इसके बाद मारपीट भी की। आपको बता दें कि मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि प्रार्थी अब्दुल मोबिन थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 सितंबर को रात के साढ़े 10 बजे VIP रोड स्थित होटल में अपने दोस्त के साथ खाना खाने गया था। होटल के गेट में 1 BMW कार खड़ी थी, जिसे हटाने हार्न देने पर शोएब ढेबर अपने साथी अनस और अतीक मेमन के साथ कार से सीधा उतरकर प्रार्थी से गाली गलौज करने लगे। साथ ही मारपीट भी की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियान के खिलाफ FIR दर्ज किया गया। प्रकरण में जमानत मुचलका पर छुटने के बाद फिर से घटना स्थल पर जाकर कौन-कौन मेरे विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करावाया है कहकर गाली गलौज करने लगा, जिसकी सूचना थाने में मिलने पर अनावेदक को समझाने की कोशिश भी की गई।
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…