India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: बेमेतरा के परपोंडी थाना क्षेत्र में एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। दरअसल थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने 1 ठगी के पीड़ित से 10 हजार रुपये की घूस ली थी। मामला 1 ट्रेडिंग एप के जरिए की गई ठगी से जुड़ा हुआ है। जिसमें पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

33 लाख रुपये की ठगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , परपोंडी के रहने वाले मणि देवांगन ने शिकायत की थी कि UP के 1 आरोपी ने ट्रेडिंग एप के माध्यम से उससे 33 लाख रुपये की ठगी की है । आरोपी ने मणि देवांगन को झांसा दिया कि रुपये डबल होगे । जब मणि देवांगन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिसकर्मियों ने उसी पर आरोप लगाया दिया कि अपराध दर्ज कराने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपये मांग रहा है।

पुलिस ने गिरफ्तार किया

ठगी के मेन आरोपी विकास वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने बेमेतरा के युवक से ट्रेडिंग एप के माध्यम से 33 लाख रुपये की ठगी की थी। । विकास वर्मा ने पीड़ित को रुपये डबल होने का झासा दिया औऱ Email व मोबाइल के जरिए से ठगी की। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 ATM card, 9 सिम कार्ड और 2 मोबाइल फोन लिए है। बता दें कि , ठगी का मास्टर माइंड अभी भी गायब है और UP में उसकी खोजबीन लगातार जारी है।