India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बरगा गांव में  कार्यक्रम  स्वच्छता ही सेवा का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान 32 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इसके साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बरगा गांव में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल शनिवार को राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां उन्होंने अपने तय कार्यक्रम के तहत बरगा गांव में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 अपराध की तुलना करें तो ग्राफ उनका ऊंचा

वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के द्वारा लगातार अपराध के बढ़ते मामलों को  सरकार को घेरने के पर  कहा कि  हमारे 9 महीने और कांग्रेस के 9 महीने की तुलना करें तो ग्राफ उनका ऊंचा मिलेगा। हमारी सरकार में अपराध पर तेजी से कार्रवाई हो रही है. इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जिंदा है हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह! इस मुस्लिम देश ने किया बड़ा खुलासा, इजराइल भी रह गया दंग

Kekri Accident News: राजस्थान में दर्दनाक हादसा! मौके पर जीजा की मौत, साला गंभीर रुप से घायल