India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में 1 की मौत
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापाली गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीएन 1588 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। स्कॉर्पियो सवार सभी ग्रामीण चंद्रपुर से देवी दर्शन कर सूरजपुर की ओर जा रहे थे। अभी वे आमापाली गांव के पास पहुंचे ही थे,
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
तभी अचानक मोड़ पर रास्ता न देख पाने के कारण चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। स्कॉर्पियो पलटने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी धरमजयगढ़ पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
MP Weather: मध्य प्रदेश में जारी रह सकता है बारिश! कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठंड
Rajasthan Crime: मां ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो बेटा ने कर दिया ये बड़ा कांड, हैरान कर देगा मामला