Hindi News / Chhattisgarh / Chhattisgarh Weather News Today Summer Season Begins Heat Breaks All Records When Will It Rain

Chhattisgarh Weather News Today: गर्मी का टॉर्चर हुआ शुरू, टूटने लगे सारे रिकॉर्ड, कब होगी बारिश की दस्तक?

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Weather News Today: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बढ़ने से लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Weather News Today: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बढ़ने से लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ सकता है, जिसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। राजधानी रायपुर में गुरुवार को पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी।

बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म

बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना, जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा, जो राज्य का सबसे कम तापमान था। प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में दिन के समय गर्मी का असर तेज हो रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति मार्च के अंत तक बनी रह सकती है।

सुकमा में लाल आतंक पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक झटके में 16 नक्सली ढेर नक्सलियों को किया ढेर

Chhattisgarh Weather News Today छत्तीसगढ़ मौसम समाचार आज

दिन में गर्मी, रात में हल्की ठंड

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री तक कम रहा। खासतौर पर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में रात में हल्की ठंड पड़ रही है, लेकिन दिन में तेज गर्मी महसूस हो रही है। अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने के साथ लू चलने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तक पारा और चढ़ सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ इलाकों में लू जैसी स्थिति बन सकती है। खासतौर पर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे मैदानी इलाकों में गर्मी का असर अधिक रहेगा।

अगले तीन दिन रहेगा शुष्क मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी का प्रभाव और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को धूप और गर्म हवाओं से बचाव करने की सलाह दी गई है।

MP Weather News Today: गर्मी ने छुड़ाए पसीने! चलने लगी लू, जाने क्या है IMD का अलर्ट

Tags:

Chhattisgarh Weather News Today:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue