India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh school : आज के समय में लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल से निकाल कर निजी स्कूल में भेज रहे हैं। हालांकि इस कारण हर किसी को मालूम होगा। दरअसल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की चर्चा हो रही है। यहां सरकारी स्कूल के लिए कई बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़ रहे हैं। यहां के प्रधान पाठक भोजराज ने इस स्कूल की तस्वीर बदल दी।
2024 में 19 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय
इस विद्यालय से 2024 में 19 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। साथ ही एक सैनिक स्कूल और दो छात्र एकलव्य विद्यालय के लिए सेलेक्ट हुए। यहां बच्चों के अतिरिक्त क्लाश के साथ निशुल्क ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी कराते हैं।
माता-पिता की स्मृति में सम्मान समारोह
वहीं आपको बता दें कि यहां माता-पिता की स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित करप्रतियोगी परीक्षा कराते हैं। इसमें चयनित बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया जाता है।दरअसल, इस स्कूल में आसपास के 60 गांव के बच्चे पढ़ रहे हैं। यहां स्मार्ट क्लास के साथ-साथ शानदार शाला और परिसर काफी अच्छा है।
Chhattisgarh Massive fire : छत्तीसगढ़ में सिलेंडर फटने से हड़कंप, ट्यूशन क्लास सेंटर में लगी भीषण आग