India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली पड़निया गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जय श्री राम बोलने और टीका लगाने पर एक शिक्षक द्वारा परेशान किया जा रहा है. इस घटना में शिक्षक राजकुमार ओगरे ने दो छात्रों की बुरी तरह पिटाई भी की, इससे गांव में काफी गुस्सा है।

क्या है पूरा मामला

ग्रामीण अब इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. पिता और अन्य ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक की इस अमानवीय हरकत से परेशान बच्चे ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी. गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ.

मुद्दे पर प्रदर्शन करने की तैयारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में तीन गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं और अब इन तीनों गांव के लोग एकजुट होकर इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।  फिलहाल इस मामले में शिक्षक राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे तथा उन्होंने ग्रामीणों से माफी भी मांगी है। हालांकि ग्रामीण इस माफी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

नसों में जमे गंदे Cholesterol को अब साफ करना हुआ आसान, बस घी में भूनकर खा लिया अगर ये 1 सफेद चीज तो गंदगी मिनटों में होगी बाहर