छत्तीसगढ़

Jagdalpur: जगदलपुर के एकलव्य विद्यायल में बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार ,स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती

India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर धरमपुरा स्थित एकलव्य विद्यायल में पिछली रात बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गया । जिसके बाद सभी बच्चों को महारानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं, शुक्रवार की सुबह भी कई बच्चे बीमार हुए है। लगभग 40 बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक आयुक्त की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी ।

बच्चों को उल्टी होना हुई शुरू

अधिकारियों ने कहा कि एकलव्य विद्यालय धरमपुरा में 6वीं से 10वीं तक के लगभग 300 बच्चे पढ़ाई करते हैं। पिछळी रात सभी बच्चे खाना खाने के बाद सो गए। रात लगभग 12 बजे के बाद बच्चों को उल्टी आना शुरु हो गई। जिसके बाद अन्य साथियों ने इसकी जानकारी अधीक्षक को भी दी। जिसके बाद 4 वाहन 108 की मौके पर पहुंचे। बच्चों की तबीयत इतनी खराब हो गयी थी। कि वे बेहोश हो गए। रात को 25 बच्चों को एम्बुलेंस के माध्यम से महारानी हॉस्पिटल लाया गया, जबकि अन्य बच्चों को शुक्रवार की सुबह फिर से 4 वाहनों की सहायता से महारानी लाया गया, जहां सभी का इलाच चल रहा है।

बच्चों का उपचार जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में सहायक आयुक्त गणेश सोरी ने बताया था कि मामले की जानकारी लगते ही टीम पहुंच गई। जहां खाने की सामान की जांच पड़ताल हो रही है। वहां की स्थिति को भी देखा जा रहा है। इसके अलावा बच्चों से भी बात-चीत भी की जा रही है कि किन कारणों के चलते अचानक से बच्चो को उल्टियां होनी लगी। फिलहाल बच्चों का इलाच हो रहा है। और डॉक्टरों की टीम लगातार जांच में जुटी है। करीब 40 बच्चे है जिनका इलाच हो रहा है।

Prakhar Tiwari

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

3 minutes ago