India News (इंडिया न्यूज़),CM Vishnu Deo Sai: नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में निवेश की असीम संभावनाओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने देश के प्रमुख उद्योगपतियों को नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों से परिचित कराते हुए निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

निवेशकों को दी जा रही विशेष सुविधाएं

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति उद्योगों के लिए कर, भूमि और बिजली में छूट सहित सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। निजी औद्योगिक पार्कों के लिए 30 प्रतिशत सब्सिडी और रेडी प्लॉट्स 60 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार उद्योगों के संचालन में न्यूनतम हस्तक्षेप सुनिश्चित कर रही है।

बस्तर क्षेत्र को मिल रहा है विशेष प्रोत्साहन

बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी छूट दी जा रही है। ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

CM Mohan Yadav: करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, CM मोहन यादव बोले- ‘भ्रष्टाचार करने वालों को…’

नए क्षेत्रों में निवेश पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई नीति में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन हाईड्रोजन, और डेटा सेंटर जैसी तकनीकों को प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही, आईटी, फार्मा, और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में भी निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उद्योगपतियों ने जताई निवेश की रुचि

पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी ईश्वर नंदन ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1134 करोड़ का निवेश प्रस्ताव रखा। वहीं, रिन्यू पावर लिमिटेड के सुमंत सिन्हा ने ग्रीन हाईड्रोजन परियोजनाओं में 11500 करोड़ निवेश की योजना साझा की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योगों की संभावनाओं से अवगत कराया।

Burari Factory Fire News: बुराड़ी पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग! एक की मौत, दो की हालत गंभीर