India News CG(इंडिया न्यूज),CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले नौ महीनों के दौरान राज्य में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी, इसके अलावा कृषि, कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में की गई प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने राज्य में हाल ही में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन के बारे में भी प्रधानमंत्री से जानकारी साझा की।

दिल की नसें ब्लॉक होने से पहले शरीर में नजर आने लगते हैं ये 5 लक्षण, देर होने से पहले तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क

नक्सल उन्मूलन पर की चर्चा

सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान और विकास कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले में हाल ही में चलाए गए अभियान का जिक्र किया, जहां सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है, जो राज्य में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल अभियान है। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सड़क, स्कूल, अस्पताल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोग मुख्यधारा से जुड़ सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल राज्य में शांति बहाल हो रही है, बल्कि विकास का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है।

आवास के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार के इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि राज्य की विकास यात्रा अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने मुख्यमंत्री साय को राज्य की प्रगति के लिए और भी अधिक समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बड़ी संख्या में आवास की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाखों परिवारों को अपने घर का सपना साकार हुआ है, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा।

Land For Job Scam: तेजस्वी के बयान को लेकर BJP का पलटवार, बोले-‘जमानत मिल गई है, लेकिन …’