PM Modi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. मंत्रिपरिषद के गठन के बाद हुई इस पहली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किये गये वादों को पूरा करने की दिशा में उठाये गये कदमों की जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी को पहली कैबिनेट में वादों को पूरा करने की जानकारी देते हुए कहा कि गरीबों के लिए 18 लाख पक्के मकान देने के वादे को मंजूरी दे दी गई है. यह वादा विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ कैबिनेट भी किसानों से किए गए वादों को पूरा कर रही है. चुनाव के समय पार्टी ने किसानों से 3100 रुपये प्रति एकड़ की दर से 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, जिसे पूरा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को दो साल का धान बोनस देने का भी फैसला लिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान छत्तीसगढ़ में आगामी विकास योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य की जनता की जरूरतों से अवगत कराया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता के कल्याण के लिए जल जीवन मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…