Congress Crisis : After Punjab, now there is turmoil in the Congress in this state
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आजकल भारी दबाव में दिख रही है। हर दिन कोई नई समस्या पार्टी हाईकमान के सामने पनप रही है। जिससे पार्टी तो कमजोर हो ही रही है। साथ ही लोगों का विश्वास भी टूट रहा है। अभी हाल ही में पंजाब कांग्रेस की कलह सामने आई। जिसके चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अभी हाईकमान पंजाब में पार्टी की सेहत में सुधार के प्रयास कर ही रही थी कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी ऐसा ही विवाद उठता नजर आ रहा है।

Congress Crisis : पार्टी नेताओं में बढ़ रही रार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर नेताओं में रार बढ़ने लगा है। हालांकि सीनियर नेता इस तरह की बातों से इनकार कर रहे हैं लेकिन ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच कुछ ही दिनों पहले तनातनी की स्थिति बन गई थी। जैसे-तैसे पार्टी ने इस मामले को शांत कराया था। अब एक बार फिर भूपेश बघेल के समर्थन में विधायकों का जमावड़ा दिल्ली में हुआ है।

Congress Crisis : : बघेल के समर्थन में दिल्ली पहुंचे विधायक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा विधायक गत दिवस दिल्ली पहुंचे। यह विधायक मौजूदा सीएम का समर्थन कर रहे हैं और हाईकमान से यह मांग कर रहे हैं कि मौजूदा सीएम भूपेश बघेल को राज्य का मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए।

Congress Crisis : : विधायकों का दौरा राजनीतिक मंशा से नहीं हुआ

गुरुवार को भूपेश बघेल ने कहा कि विधायकों की इस दौरे की कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। सीएम ने कहा कि क्या विधायक कहीं जा भी नहीं सकते हैं? अगर कोई वहां गया है, तो इसे राजनीतिक एंगल से नहीं देखा जाना चाहिए। अगर कोई राजनेता कहीं जाता तो क्या इसका मतलब सिर्फ यही हैं कि वो राजनीतिक लोगों से मिलने के लिए ही कही जा रहा है।