India Chhattisgarh News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में 24 सितंबर को कांग्रेस पार्टी आंदोलन की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बौठक आयोजित की गई। इस बैठक में केशकाल के घाट की जर्जर स्थिति को वहीं लाइफलाइन मानी जाने वाली बस्तर की सड़क को लेकर आंदोलन की योजना बनाई गई।

कांग्रेस का एक दिन के लिए धरना प्रदर्शन

वहीं आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार 24 सितंबर को एक दिन के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे। यह प्रदर्शन
सरकार पर सड़क मरम्मत और सुधार के लिए दबाव बनाने के लिए किया जाएगा।

बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने भाग लिया

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर,पूर्व मंत्री मोहन मरकाम अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिलाध्यक्ष झूमुक लाल दीवान समेत अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने भाग लिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस के मुख्य नेता सगीर अहमद, कैलाश पोयाम, रमिला मरकाम, यासीन मेमन महेंद्र नेता भी इस बैठक में मौजूद थे।

UP Road Accident: यूपी में दर्दनाक हादसा ! मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 2 बहनों की मौके पर मौत

खुद अपनी ही मृत्यु का षड्यंत्र रच रावण ने किया था कुछ ऐसा कि…यूं ही नहीं कहलाता था ब्राह्मण में सबसे बुद्धिमान?

31 सालो बाद पहली बार सिनेमाघरों में आएगी Ramayana: The Legend of Prince Rama, ट्रेलर के साथ रिलीज डेट की घोषणा