India News (इंडिया न्यूज) Durgesh Yadav, Janjgir-Champa News: जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव में सनकी पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों की हत्या कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी देशराज कश्यप को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
वारदात के बाद आरोपी देशराज हुआ फरार
देशराज कश्यप का 10 साल से मानसिक इलाज चल रहा है। 31 जुलाई को भी वह इलाज कराने बिलासपुर गया था। फिर रात में देशराज ने अपनी पत्नी मोंगरा, और 3 बेटी पूजा, भाग्यलक्ष्मी और याचना की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। उसने घटना को तब अंजाम दिया, जब सब सोए हुए थे। वारदात के बाद आरोपी देशराज, फरार हो गया। जब घर में कोई चहल-पहल नहीं दिखी तो सरपंच ने पुलिस को सूचना दी।
FSL की टीम द्वारा शुरू की गई जांच
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर के अंदर की स्थिति देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। घर पर 4 लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी। घटना के बाद FSL की टीम बुलाया गया और जांच शुरू की गई। फिलहाल आरोपी देशराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी देशराज की मानसिक इलाज 10 बरसों से चल रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है।
Read More: राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन, 5 अगस्त से होगा शुभारंभ