India News CG(इंडिया न्यूज),Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के संबलपुर गांव से सड़क हादसे की बड़ी खबर है। बता दें कि रायपुर से सुकमा जा रही पुलिस की बस संबलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों से भरी बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह सड़क हादसा बुधवार को हुआ।
उग्रवाद के खिलाफ लड़ने वाले शौर्य चक्र विजेता शिक्षक की हत्या के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का था हाथ, NIA के इस दावे से कनाडा की खुल गई पोल
धमतरी जिला अस्पताल में उपचार जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस रायपुर से आ रही थी। बस दीप ट्रैवल्स की है। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस रायपुर माना कैंप होते हुए सुकमा की ओर जा रही थी। चार पुलिस कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस सड़क दुर्घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
क्या जांच के बाद पता चलेगा कारण?
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस के क्षतिग्रस्त हिस्से को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी। हालांकि, बस की टक्कर की वजह के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले की जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा।