India News UP(इंडिया न्यूज)  Dhamtari News:  धमतरी जिले में तालाब में नहाने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है। इनमें से दो सगी बहनें हैं और पड़ोस की एक लड़की की मौत हो गई है।

तलाब में नहाने गई तीन लड़कियों  की मौत

जानकारी के मुताबिक, धमतरी से एक ऐसी दुखद घटना आई है। तालाब में नहाने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. इनमें से दो सगी बहनें हैं और पड़ोस की एक लड़की की मौत हो गई है. इस हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नगरी शासकीय अस्पताल भेज दिया।

मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू

 

बताया जा रहा है कि ग्राम बेलरगांव निवासी काजल यादव, यामिनी यादव और सेविका कोर्राम नहाने के लिए तालाब में गई थीं. इस दौरान नहाते समय एक लड़की डूबने लगी, जिसे देख दोनों लड़कियां उसे बचाने गईं। वहीं दोनों की  मौत हो गई।  इस हादसे में डूबने से तीनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बताया गया कि मृतक लड़कियां 13 साल, 14 साल और 17 साल की लड़कियां हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सऊदी अरब में दिवाली की धूम…सऊदी अरब के राजकुमार की हर तरफ हो रही है चर्चा, मुस्लिम देश में इस तरह मनाया गया दीपों का त्योहार

Chhattisgarh News: कार शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी का बड़ा खुलासा, 3 हुए गिरफ्तार