India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: जिले में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। तीन गांव के तीन दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं, वहीं एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अब गांव में कैंप लगाया गया है। जिले के संबलपुर, कोकपुर और असरा गांव में पिछले 12-15 दिनों से डायरिया फैल रहा है।
डायरिया से 2 की मौत
यहां एक के बाद एक लोग बीमार पड़ने लगे और निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराने लगे। इस दौरान गांव के दो बुजुर्गों की डायरिया से मौत भी हो गई, फिर मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाइयां बांटी जा रही हैं। ग्राम संबलपुर के कुलेश्वर साहू, भरत लाल साहू और हेमा साहू ने बताया कि करीब 10-12 दिनों से गांव में डायरिया फैल रहा है, जिसके कारण 85 और 61 वर्षीय दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। वहीं करीब 10-12 लोग अभी भी डायरिया से पीड़ित हैं। ग्राम संबलपुर में चारों तरफ गंदगी है और पेयजल स्त्रोतों के पास पानी जमा है, जिसके कारण लोगों में पंचायत के प्रति नाराजगी भी है।
तीन गांवों में डायरिया
तीन गांवों में डायरिया फैलने के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल उपचार की व्यवस्था नहीं किए जाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। इस मामले में सीएमएचओ डॉ नेतराम नवरत्न ने बताया कि डायरिया फैलने की जानकारी 5 अक्टूबर को मिली थी। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाइयां दी जा रही हैं। संभवतः दूषित पानी के कारण डायरिया फैला है, किसी प्रकार की दावत की जानकारी नहीं है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गांव में शिविर लगाकर दवाइयां बांट रहा है और सभी को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। गांव में डायरिया फैलने के बाद पीएचई विभाग द्वारा पानी के सैंपल लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने तक गांव के एक हैंडपंप और एक पानी की टंकी को उपयोग के लिए बंद कर दिया गया है।
Uttarakhand rape: उत्तराखंड के चमोली में मचा बवाल, नाबालिग से दुष्कर्म कर Video किया वायरल
India News (इंडिया न्यूज), Banka Murder: बिहार के बांका जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट…
सर्बियाई अधिकारियों ने कहा है कि ज़िमिन की मौत से संबंधित कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने…
Benefits of Almonds: बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या…
Vitamine D: विटामिन डी की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। इस कारण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Biden Meets Xi Jinping:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग…