India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यह योजना महिलाओं के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के नाम पर संबंधित लोगों ने धोखाधड़ी की हदें पार कर दी हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 रुपए की महतारी वंदन राशि जमा की जा रही है। उनके पति का नाम जॉनी सिन्स बताया जा रहा है।
योजना की शुरुआत से ही हितग्राही के खाते में हर महीने एक हजार रुपए की राशि जमा हो रही है। मामला सामने आते ही प्रशासन ने वेबसाइट से इस रजिस्ट्रेशन को हटा दिया है और असली हितग्राही की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने का यह मामला बस्तर ब्लॉक के तालुर पंचायत में सामने आया है। मामले को लेकर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा है कि जानकारी मिलते ही संबंधित बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया है। योजना के तहत जारी की गई राशि की रिकवरी के अलावा अब प्रशासन ने फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं।
Chhattisgarh News: 12 साल के छात्र का कमाल देख उड़ जाएंगे होश, बंध आंखों से पढ़ता है किताब
महतारी वंदन योजना पर दीपक बैज का बड़ा आरोप
इधर, इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से जमकर वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है,इसमें 50% से ज्यादा घोटाला हो रहा है। बैज ने आगे कहा कि यह सरकार महतारी वंदन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार कर रही है. योजना में 50% से ज्यादा मामलों में गड़बड़ी है। अगर पूरे प्रदेश में जांच की जाए तो सनी लियोनी के अलावा करीना कपूर के नाम से भी महतारी वंदन का पैसा खाते में जा रहा होगा।
भाजपा विधायक ने किया बचाव
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया। सुशांत ने कहा कि महतारी वंदन योजना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज डरे हुए हैं। बस्तर में गड़बड़ी सामने आई है। किसी तथाकथित नायिका के नाम पर पैसे निकाले जा रहे हैं। लाभकारी योजनाओं में ऐसी गड़बड़ियां होती रहती हैं। कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। न्याय के नाम पर उन्होंने जो किया, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।