India News CG (इंडिया न्यूज़),CG Teachers Strike: छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में भर्ती हुए शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्रिया रोक दी है। अब ये टिचर जिन स्कूलों में पढ़ा रहे हैं उसी में पढ़ाएगें। शिक्षक संस्था का दावा है कि उच्चाधिकारियों ने इसके लिए जिला के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है।
बता दें कि शिक्षक संस्थानों ने 16 सितंबर से स्कूलों में हड़ताल करने का फैसला किया था। जिसके बाद शिक्षा सचिव को बैकफुट पर आना पड़ा। स्डूडेंट की पढ़ाई खराब न हो इसलिए अफसरों ने फिलहाल प्रक्रिया को रोकना ही ठीक समझा। शिक्षक नेताओं को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा था।
बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 4 हजार 77 स्कूलों का पास के अन्य स्कूलों में मिलाने का फैसला लिया था। कहां जा रहा था कि एक ही परिसर में चल रहे स्कूल जैसे प्राइमरी-मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी को आपस में एक करने से इन स्कूलों में टिचरों की कमी दूर होगी ।
विलय होने वाले स्कूलों के 6 हजार टीचर भी नए स्कूल में ट्रांसफर होंगे। इसके अलावा 7,303 शिक्षक जो कि पहले से ही अतिशेष हैं। उन्हें भी कम टीचर वाले स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके लिए समितियां भी बनी थी।
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…