India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Elephant:छत्तीसगढ़ में हाथी का आतंक बढ़ गया है। दरअसल, एक महीने में तीन की मौत हो चुकी है। वहीं एक बार फिर हाथी ने बुजुर्ग की जान ले ली। हाथी के बढ़ते उत्पात से गांव वाले दहशत में हैं। यह घटना फारापखना गांव की है।

यहां एक बाड़ी में घुसकर भुट्टा खाने लगा

दरअसल, हाथी पहाड़ी रास्ता होते हुए फारापखना गांव पहुंच गया। यहां एक बाड़ी में घुसकर भुट्टा खाने लगा। यह बाड़ी मोतीलाल की है। हाथी को देखने मोती और उसकी मां बाहर टार्च जलाकर देखा तो हाथी खड़ा हुआ था। इतने में भागने के लिए चिल्लने लगे तभी मौतीलाल के पिता मेवाराम भी घर से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान हाथी ने दौड़ा कर मेवाराम को सूंड से पकड़ लिया।

आंगन में घुस कर दौड़ाने लगा हाथी

इसके बाद हाथी ने मेवाराम को उठाकर पटक दिया। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई। वहीं सोनईपुर के एक गांव में हाथी घुस गया। वहीं 70 साल के बिहारी लाल के आंगन में घुस कर दौड़ाने लगा है। इस दौरान जमीन पर गिरकर घायल हो गए। वहीं इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Raipur News: क्या पुलिस जवान से भी सुरक्षित नहीं हैं लड़कियां? नशीला पदार्थ खिलाकर की घिनौनी हरकत

Chhattisgarh Swine Flu: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के 300 से ज्यादा मरीज 7 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बचने की अपील