India Chhattisgarh News(इंडिया न्यूज)  छत्तीसगढ़ के खोखसा गांव में एक किसान की मौत हो गई। दरअसल खेत में दवा छिड़कने जा रहा था इस दौरान खेत में लौहे का फेसिंग तार लगा हुआ था इसके चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं पुलिस जांच में जुटी।

क्या है पूरा मामला

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों और आसपास के लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग और अवैध बिजली का जाल फैला हुआ है। अवैध निर्माण करने वालों ने किसानों के खेतों के सामने की जमीन खरीद कर उस जमीन को लोहे की फेंसिंग तार से घेर दिया है और किसानों को अपने खेतों में जाने से रोक दिया है। किसानों को उस फेंसिंग तार को छूकर अपने खेतों में जाना पड़ रहा है। वहीं अवैध प्लाटिंग में मकान बनाने के लिए खेतों में बांस लगा दिया गया है,

जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं। जिस जगह पर अवैध भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां जाने के लिए भूमाफियाओं ने पहले माइनर नहर पर बड़ा पुल बनाया और उसी रास्ते को अपनी प्लाटिंग साइट से जोड़ दिया। इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस पर कार्रवाई करने की बजाय अनजान बनने का नाटक करते रहे। खेत तक चौड़ा एप्रोच रोड मिलने के बाद खेत की जमीन की कीमत बढ़ गई और प्लाटिंग का खेल शुरू हो गया। अब तक चार मकान बन चुके हैं। कई मकान निर्माणाधीन हैं।

‘महिलाओं के कपड़े…नग्न तस्वीरें’, इस पुलिसकर्मी ने एक नहीं बल्कि कई महिलाओं के साथ की दरिंदगी की हदें पार