India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज)  Chhattisgarh Accident:  छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा गांव के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है।

हादसे में 2 की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा उस समय हुआ जब रुदवा पंचायत भवन के सामने डालटनगंज से औरंगाबाद जा रही ट्रक (सीजी 04पीसी 6100) ने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही सुनील की बाइक (जेएच 03एआई 5056) को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार सुनील अपने भतीजे का इलाज कराकर छतरपुर से रुदवा लौट रहा था। ग्रामीणों की मदद से उसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया।

नेशनल हाईवे 98 को जाम कर

आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण दादी और पोते की मौत हो गई जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया, जिससे करीब 5 घंटे तक यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम हटा और यातायात सामान्य हो सका।

Rajasthan Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा! मां बेटी समेत तीन की मौत

MP News: गाय को लेकर महिला क्यों पहुंची SDM ऑफिस, मामला जान हो जाएंगे हैरान

MP News: गाय को लेकर महिला क्यों पहुंची SDM ऑफिस, मामला जान हो जाएंगे हैरान