India News (इंडिया न्यूज) Himachal News:  जिला कांगड़ा के अंतर्गत पौंग झील किनारे गुलेर गांव में एक व्यक्ति सुरेश कुमार के साथ कुछ लोगों द्वारा डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी ।

क्या है पूरा मामला

घटना उस समय हुई जब पौंग झील किनारे वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी अवैध खेती और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे पीड़ित सुरेश कुमार अपनी भैंसों को छोड़ने के लिए क्षेत्र में जा रहा था तभी गूलेर पंचायत के निवासी बृजभूषण और उनके बेटे सनी रणजीत सिंह ने डंडों से सुरेश पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करके बचाया

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक,  वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने सुरेश कुमार को बीच-बचाव करके बचाया। पीड़ित व्यक्ति ने थाना हरिपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

‘मेरी जिंदगी में कई मर्द … ‘ खूबसूरत हसीना ने शादी और डेट को लेकर खोल दिए कई राज, सुन दंग रह गए लोग

अगर एक महीने तक खा लिया ये जादुई हरा फल, करेगा ऐसा चमत्कार चेहरे पर आ जाएगा चांद सा निखार