India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पोड़ी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों रिटायर्ड रेंजर और पत्रकार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में से एक मनेंद्रगढ़ में वन विभाग का रिटायर्ड रेंजर हीरालाल सेन है। वहीं जानकारी के मुताबिक, दूसरा आरोपी मुस्ताक कुरैशी पेशे से पत्रकार है। तीसरा आरोपी प्रदीप चक्रधारी जो पीड़िता की मौसी का बेटा बताया जा रहा है। फिलहाल अभी भी वह फरार है।
लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण
दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया जा रहा था। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे नौकरी दिलाने के बहाने बैकुंठपुर ले जाया गया और कई बार उसका यौन शोषण किया गया. आरोपी मुस्ताक और प्रदीप उसे अपने साथ ले जाते थे और उस वक्त उसे रेंजर हीरालाल सेन के पास कमरे में छोड़ देते थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ में महिला के साथ दुष्कर्म! हत्या कर शव को नाले में फेंक आरोपी हुए फरार
युवाओं की बल्ले-बल्ले, CM योगी ने दी नौकरियों की बहार, इन पदों पर होगी 40,000 भर्तियां