India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणी दस्ता नबरंगपुर वन मंडल, उदंती-सीतानदी की शिकार विरोधी टीम एवं डीआरआई ओडिशा की संयुक्त टीम ने तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

आरोपियों के पास से 01 मोटरसाइकिल एवं 03 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी न्याय आयोग भारत को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा (उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के इको सेंसिटिव जोन से लगे क्षेत्र) में तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर 22 नवंबर 2024 को एंटी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व, नबरंगपुर वन मंडल एवं

सक्रिय वन्य प्राणियों की तलाश जारी

डीआरआई रायपुर के साथ संयुक्त टीम गठित कर उमरकोट रेंज के करका सेक्शन के उदयपुर-हाथीबेना मार्ग पर चमरा गोंड पिता रघु, खेदूराम पिता कुमार हरिजन, मंगलदास पिता लोकनाथ हरिजन को तेंदुए की खाल के साथ पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ हेतु रायगढ़ रेंज कार्यालय (जिला नबरंगपुर) लाया गया। मामले में फरार अन्य तस्करों/आरोपियों तथा छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सक्रिय वन्य प्राणियों की तलाश जारी है।

राजस्थान में हनुमान की हार ने बीजेपी की खुशी को किया डबल, दशकों पुराने किले को नहीं बचा पाए बेनीवाल