India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरबा में स्वाइन फ्लू के मामलो में बढ़ोतरी होनी लगी है। दरअसल पिछले 24 घंटे में एक साथ 5 नए मरीज मिले। छत्तीसगढ़ में 15 दिनों के आंकड़े हैरान करने वाले हैं और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया।
स्वाइन फ्लू का कहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के जिलों में स्वाइन फ्लू का कहर दिखाई दे रहा है। वहीं अब तक 15 दिनों में6 छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के जिले कोरबा में भी स्वाइन फ्लू धीरे- धीरे फैलने लगा हैं। बता दें कि जिले में हाल ही में स्वाइन फ्लू के 5 नए सक्रिय मरीज मिले हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है।
नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि नए मरीज आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। कोरबा में इस बीमारी से पीड़ित 5 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है।मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट करा के उनका इलाज किया जा रहा है साथ ही ऐसे मरीजों के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 20 बिस्तर वाले से बेड भी तैयार कर लिए गए हैं और इसके अलावा अलग से टीम भी गठित की गई है जो लगातार ऐसे मरीजों की निगरानी करेंगे।
डॉ.एस.एन.केसरी ने दी जानकारी
जिला के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अमले ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगर स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुंरत उसकी जांच कराई जाए और हॉस्पिटल में उपचार लाभ उठाए।
ये भी पढ़े: Zinc Deficiency Symptoms: जिंक की कमी से हो सकती है तेजी से बाल झड़ने और भूख में कमी