India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़)Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है यहां एक गांव के स्कूल में शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी चल रही थी। दो छात्र नरियल लेने गए। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। मौके पर एक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हेडमास्टर ने छात्रों को नरियल लेने भेजे
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग जिले में माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं के स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था। ऐसे में हेडमास्टर ने दो छात्रों को नरियल लेने भेजे। हेडमास्टर अपनी बाइक देकर दोनों छात्र को नरियल लाने भेजे।
मौके पर दोनों छात्र को अस्पताल
वहीं जिसके बाद दोनों हादसे के शिकार हो गए । दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हो गए । मौके पर दोनों छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया।यहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे छात्र को रेफर कर दिया गया है।