India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। चांदामेटा से कोलेंग बाजार जा रहे ग्रामीणों से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर घाट के पास पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बाजार जाते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, चांदामेटा के ग्रामीण साप्ताहिक बाजार के लिए कोलेंग जा रहे थे। ट्रक पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। घाट के पास तेज रफ्तार के कारण ट्रक बेकाबू हो गया और पलट गया। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि घटना में 10 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है। मामूली रूप से घायल ग्रामीणों का इलाज सीआरपीएफ कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने किया।
लापरवाही बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे और ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों को हरसंभव इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने की बात भी कही है।