India News (इंडिया न्यूज़), T. S. Singh On PM Modi: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ अमान्वीय व्यवहार हो रहा है, कई लोगों की जान जा रही है। अगर FIR के 77 दिन बाद कार्रवाई शुरू होती है, तो जवाबदेह कौन है? … विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री इसपर जवाब दें, अगर वे जवाब नहीं देना चाहते हैं तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बना दें फिर वे जवाब दे सकते हैं। बता दें विपक्ष लगातार मानसून सत्र के पहले दिन से ही पीएम मोदी से दोनो सदनो में मणिपूर हिंसा को लेकर चर्चा की मांग कर रही है।
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी (PM Modi) के बयान और चर्चा की मांग कर रहे हैं। जबकि सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्षी नेता ही भाग रहे हैं। इन सबके बीच बुधवार (26 जुलाई) को विपक्ष ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। हालांकि मोदी सरकार इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेफिक्र नजर आ रही है।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है मणिपुर में 3 मई से हिंसा का माहौल है। हाल ही में मणिपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो संसद में बिजेपी को घेरने के लए विपक्ष का मुद्दा बन गया। दरअसल, वीडियो कुछ लोगों की भीड़ में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी। इसे 4 मई का वीडियो बताया जा रहा है। ऐसे में अब यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा चाहती है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है, और लगातार संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है।
ये भी पढ़ें – Pm Modi ने कारगिल विजय दिवस के खास अवसर पर बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि दी