छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक कार्यक्रम में दिव्यांग युवक ने तीखे सवाल करके तालियां बटोरीं, भड़के सीएम भूपेश बघेल ने आपा खोया

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनहीन बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम एक दिव्यांग लड़के के सवाल पर भड़क गए और कहा कि ‘तुम्हारे पिताजी और चाचा ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है’।

सीएम भूपेश बघेल को वीडियो में यह कहते हुे सुना जा सकता है, “तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है… माँ ने की है… चाचा ने की है? तुम कुछ भी बोले जा रहे हो।” इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री उस दिव्यांग युवा को लगातार धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।

सीएम के वायरल वीडियो पर भाजपा ने साधा निशाना

सीएम बघेल का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने उन पर हमला बोला है। वीडियो को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ BJP ने ट्वीट किया, “भूपेश बघेल जी, जिस जनता के वोटों के दम पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, आज आप उन्हें ही आँख दिखा रहे हैं। भरे मंच से उनका ही अपमान कर रहे हैं। मत भूलिए जनता के सवालों का जवाब देना आपका कर्तव्य है, न कि जनता पर कोई अहसान। याद रखिए अहंकार रावण का नहीं टिका तो आप क्या चीज हैं।”

भड़के सीएम भूपेश बघेल

दरअसल, युवक आरक्षण और नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहा था। उसने मुख्यमंत्री बघेल से आग्रह किया कि चुनाव जीतने के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाए। इसके बाद सीएम बघेल गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा कि ‘तुम्हारे पिताजी ने कभी सीएम से बात की है’।

युवक ने तीखे सवाल करके तालियां बटोरीं

इस पर युवक कहता है, “जब मैं छोटा था तो मेरे पिता का निधन हो गया।” इसके बाद फिर सीएम कहते हैं, “तुम्हारी माँ ने कभी बात की है… चाचा ने कभी बात की है। तुमको मौका मिला है तो तुम मुझ पर आरोप लगाओगे?” इस पर युवक कहता है, “आरोप तो मैं लगा सकता हूँ। हर कोई एक दूसरे पर लगाता है। आप भी रमन सिंह पर, मोदी पर लगाते हैं सर।”

इसके बाद भी युवक सीएम बघेल से बात करते हुए कहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जा रही है और युवाओं को परेशान कर रही है। वह 76 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर वैकेंसी को दो-तीन गुना बढ़ाने का सुझाव देता है और कहता है कि इससे सभी वर्ग के लोग खुश हो जाएँगे और वे चुनाव भी जीत जाएँगे। युवक आगे कहता है कि उसे ग्रैजुएशन किए हुए पाँच साल हो गए और वह अभी तक बेरोजगार है।

युवक की बातें सुनकर वहाँ मौजूद लोग तालियाँ बजाने लगाते हैं। ऐसा होता देख मौके पर सुरक्षाकर्मी युवक से माइक छीनने की कोशिश करता है। यह भी कहा जा रहा है कि बाद में उसे धक्के मारकर बाहर भी निकाल दिया गया। इसके बाद वह युवक डर गया। हालाँकि, वहाँ मौजूद लोगों ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि कुछ नहीं होगा।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने मौजूदा सीएम पर साधा निशाना

इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम बघेल पर हमला बोला। रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं भूपेश बघेल, ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए।”

जानकारी दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए आजकल जनता से रूबरू हो रहे हैं। इसी क्रम में वह बेमेतरा जिले में पहुँचे थे। वहीं पर युवक की बातों पर सीएम अपना आपा खो बैठे। उसे सार्वजनिक रूप से पागल से कह दिया गया।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

8 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

8 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

9 hours ago