India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: कोरबा में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवारा बस्ती में रहने वाला शशांक सिंह तंवर पिता जगदीश सिंह तंवर उम्र करीब 19 वर्ष जो कोरबा में कॉलेज का छात्र था
क्या है पूरा मामला
बीते बुधवार को कॉलेज से घर लौटने के बाद अपने कमरे में गया और कमरे की छत पर लगे लोहे के पाइप पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।पहले ही पत्नी और दूसरे बेटे को खो चुके पिता ने इस घटना के बाद अपना आखिरी सहारा भी खो दिया। घटना की सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, वहीं पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य सामान को जब्त कर जांच में जुटी है।
छात्र द्वारा घर में फांसी लगाकर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि छात्र द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। युवक ने कब, कैसे और किन परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली, यह वे भी नहीं समझ पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया है, जो फिलहाल बंद है। आशंका जताई जा रही है कि उसने मौत से पहले किसी से बात की होगी। आगे की जांच की जा रही है। लोगों की मानें तो युवक पढ़ाई में अच्छा था और उसे कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उसने यह घातक कदम क्यों उठाया, यह उनके लिए बड़ा सवाल है।
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट…
Aaj ka Mausam: इन दिनों दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड…
Today Rashifal of 09 January 2025: आज सूरज सी चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत…
India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar's Pragati Yatra:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Election 2025:बिहार में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव…