India News CG( इंडिया न्यूज ), Jagdalpur: छत्तीसगढ के जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के घोरापाईगा के पास नाले में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। इस शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई
छत्तीसगढ के जगदलपुर कोतवाली थाना इलाके के घोड़ापैगा के नजदीक एक नाली में रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। तो वहीं, इस शव के मिलने से पूरे इलाके में काफी सनसनी फैल गई है। तो वहीं, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। और पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके के लोगों से भी मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की थी। लेकिन अफ़सोस कि अभी तक इस मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। तो वहीं खबरों के मुताबिक, रविवार की सुबह घूमने निकले जवानों ने नाली में पड़े उस व्यक्ति के शव को देखा। जिसके फ़ौरन बाद जवानों ने अपने साथियों को इस घटना की जानकारी दी।
घूमने निकले जवानों ने देखा शव
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि पथरागुड़ा भंगाराम चौक के पास घोड़ापैगा कैंप है, जहां पर सीआरपीएफ जवानों के साथ ही जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ के अलावा भी दूसरे बल वहां रोज मौजूद रहते हैं। तो वहीं, रविवार की सुबह घूमने निकले जवानों ने नाली में पड़े उस व्यक्ति के शव को देखा। जिसके फ़ौरन बाद जवानों ने अपने साथियों को इस घटना की जानकारी दी। फिर जवानों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई। लेकिन अफ़सोस कि अभी तक इस मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। तो वहीं, नाले में शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
CG Coal Scam Case: कोयला घोटाला मामले में सुनवाई, 24 सितंबर तक बढ़ी आरोपियों की रिमांड