India News (इंडिया न्यूज) Janjgir Champa: जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बुड़गहन में दो युवकों की मौत के मामले में एसपी विवेक शुक्ला ने हत्या का खुलासा किया है। शराब में बोरेक्स मिलाया गया था, जिससे पुणे के शिवा बंजारे और रूपेश सांडे की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बुड़गहन में दो युवकों की मौत के मामले में एसपी विवेक शुक्ला ने हत्या का खुलासा किया है। शराब में बोरेक्स मिलाया गया था, जिससे पुणे के शिवा बंजारे और रूपेश सांडे की मौत हो गई। जिसमें दो आरोपियों एक महिला रंजनी शांडिल्य और बसंत आदित्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।
एसपी विवेक शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में खुलासा करते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को दो युवक शिवा और रूपेश सांडे चाचा सुखसागर सतनामी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। जब वे वापस लौटे तो दोनों ने देशी शराब पी रखी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि उसकी मौत बोरेक्स के कारण हुई है। बलौदा पुलिस ने जब परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रूपेश सांडे की गांव में ही रहने वाली रंजनी शांडिल्य से दोस्ती हो गई थी वह उसके घर आता-जाता था और दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आई।
रंजनी शांडिल्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कोरोना काल में उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसका रूपेश सांडे से संबंध था, बातचीत होती थी, जिसके बाद वह छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी। वह धान खरीदी समिति प्रबंधक बसंत आदित्य से मिली और उससे बातचीत करने लगी, जिसे देखकर रूपेश सांडे उसके साथ गाली-गलौज करता था। रंजनी शांडिल्य ने अपने प्रेमी बसंत आदित्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और बसंत आदित्य ने बोरेक्स ऑनलाइन मंगवाकर उसे दिया।
वहीं रंजनी शांडिल्य ने अपने भाई से देशी शराब मंगवाई और उसमें शराब मिलाकर रख ली। इसका फायदा उठाकर शराब के आदी रूपेश सांडे ने उसे बुलाकर शराब पिलाई और खुद भी शराब पीने चला गया। उसने अपने मामा के साथ आए दोस्त शिवा बंजारे को भी बुला लिया। शराब पीने के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो रूपेश सांडे और शिवा बंजारे उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है और उनके खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…