- पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण अब गरीब का फ्री इलाज होना हुआ बंद
- सरकार ने अपने हिस्से का 250 करोड़ से अधिक रोका हुआ है प्राईवेट अस्पतालों का फंड
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों का इलाज पंजाब के अस्पतालों द्वारा सोमवार से बंद किए जाने पर बीजेपी के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कड़ा नोटिस लेते हुए कहा कि यह सब पंजाब की भगवंत मान सरकार की नाकामी का एक और स्पष्ट उदहारण है।
गुप्ता ने कहा कि इसके बंद होने से पंजाब की जरूरतमंद जनता का बहुत बड़ा नुकसान होगा। गुप्ता ने कहा कि पंजाब के करीब 45 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा था।
लेकिन पिछले 5 महीनों में कांग्रेस की चन्नी सरकार एवं पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार की गलत नीतियों के कारण 250 करोड़ रुपए से अधिक की अदायगी प्राइवेट अस्पतालों को नहीं की गई, जबकि केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का दिया जाने वाला 60 प्रतिशत हिस्सा दिया जा चुका है। पंजाब सरकार द्वारा 250 करोड़ से अधिक का भुगतान न किए जाने के चलते पंजाब के 45 लाख जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
10 करोड़ लोगों को योजना का फायदा देना था लक्ष्य
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2011 की जनगणना के अनुसार देश के 10 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरूआत के गई थी।
इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाना तय किया गया था। यानी 50 करोड़ लोगों को प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है।
700 से अधिक अस्पतालों का देना है पैसा
इस योजना के तहत केंद्र सरकार का हिस्सा 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार यानि पंजाब सरकार का हिस्सा 40 प्रतिशत था। जिसके तहत पंजाब के 700 के करीब प्राइवेट अस्पतालों को पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का 250 करोड़ से ज्यादा रुपया देना था, जिसे भगवंत मान सरकार द्वारा अभी तक नहीं दिया गया।
ये भी पढ़े : इंटेलीजेंस विंग हैडक्वार्टर में हुए धमाके के मद्देनजर भगवंत मान ने स्थिति का लिया जायजा
ये भी पढ़े : देशद्रोह कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पुनर्विचार के लिए एक दिन का समय दिया
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे