India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: कबीरधाम में देह व्यापार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली कवर्धा ने की है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपी को हिरासत में लिया है। इनमें कई लड़की दूसरे जिले की भी है। एडिशनल SP पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि कवर्धा शहर के खुटू नर्सरी वार्ड क्रमांक 17 निवासी कौशल्या कुर्रे और राजनांदगांव बायपास निवासी किरण पनागर अपने-अपने घर में बाहर से लड़की बुलाकर वेश्यावृत्ति कराने की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने खुटू नर्सरी कौशल्या कुर्रे के घर और किरण पनागर के घर में रेड मारी।
मद्देनजर गिरफ्तार किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने सख्ती बरतते हुए घर की तलाशी लेना शुरु की। कौशल्या के घर से 3 महिला और कुछ पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले। इसी प्रकार किरण पनागर के घर 4 महिला व 4 पुरुष मिले। पुलिस ने सभी आरोपी को अनैतिक कार्य से क्षेत्र की शांति, सुरक्षा-व्यवस्था प्रभावित होने, संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण आशंका को देखते हुए हिरासत में लिया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजी जा रही है।