India News CG (इंडिया न्यूज), Kawardha Accident: कवर्धा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम चंदू था, जो गांव का ही निवासी था। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने चंदू की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुलाई कर दी।

Bihar Hospital: पटना का फेमस आई हॉस्पिटल अब बनेगा प्राइवेट! जानें इस बदलाव की वजह

जानें पूरा मामला

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। बता दें कि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी कार चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, चंदू की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

कार्रवाई जारी…

इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। इसके अलावा, पुलिस ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि आरोपी चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों का निरीक्षण कर रही है।

Bihar News: दिवाली-छठ पर रेलवे विभाग की एक और सौगात! मिली पटना रूट पर नई स्पेशल ट्रेन