छत्तीसगढ़

Korba: नदी किनारे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने का कारोबार, पुलिस ने मारा छापा

India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कटघोरा थाना अंतर्गत गांव जटांगपुर अहिरन नदी किनारे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने का बड़ा कारोबार हो रहा था। कटघोरा पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारा और कार्रवाई की इस दौरान चारो हड़कप मच गया। कुछ आरोपि पुलिस को देख नदी किनारे जंगल की और फरार हो गये । वहीं 1 महिला और पुरुष पुलिस के हत्थे चढ़े।जिनके कब्जे से अधिक मात्रा में महुआ लहान और शराब जप्त हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने शराब बनाने वाले कई उपकरण के साथ में 1.5 टन 45 बोरी में भरा हुआ महुआ लहान को समाप्त किया।

अवैध महुआ शराब बनाने का काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 महुआ शराब भट्टी चल रहा था जो अलग-अलग गाव वाले अवैध महुआ शराब बनाने का काम कर रहे थे जिसे आसपास के गांव में बेचा करते थे पुलिस ने कार्यवाही में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वाले 1 महिला और 1 पुरुष को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को जप्त किया। आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी समेलाल धुनहार दुरेना निवासी महिला गीताबाई सोनी पति स्वर्गीय सुखलाल सोनी साल 40 वर्ष साकिन मुंड़ाभाठा डगनिया थाना बाकींमोगरा के रहने वाले है।

कार्यवाही जारी रहेगी

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने कहा SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश अवैध रूप से महुआ शराब बनाने और बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी। जिसका नाम सर्जिकल स्ट्राइक रखा गया है। इस पर आगे भी कार्यवाही लगातार होती रहेगी।

Mahasamund: वंदे भारत एक्सप्रेस की ट्रेन आज अचानक महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्री हुए खुश

Prakhar Tiwari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago