India News CG (इंडिया न्यूज़), Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 3 भालूओं ने एक गांववाले पर हमला कर दिया था। जहां युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गांववाला जंगल में बकरी चराने गया था। इसी बीच भालूओं ने अचानक युवक पर हमला कर दिया।
Read More: CG News: खेल दिवस पर खिलाड़ियों को CM साय करेगें सम्मानित, 3 करोड़ तक का इनाम
कैसे हुई पूरी घटना
बता दें कि बांगो थाना के रहने वाले जिनका नाम चंद्रशेखर है। गुरुवार की सुबह गांव के पास ही पंडरीपानी कछार जंगल की ओर बकरियों को चराने के लिए गया था। इसी बीच तीन भालूओं ने अचानक से चंद्रशेखर पर हमला कर दिया। चंद्रशेखर काफी समय तक भालूओं से मुठभेड़ करता रहा। लेकिन जब खून से लथपथ युवक गड्ढे में गिरा तो भालू को देख कर उसने कुछ समय के लिए अपनी सांस रोक ली थी।
भालू ने युवक को मरा हुआ समझा
बता दें कि जब युवक ने अपनी सांसे रोक ली तो भालू उसे मरा हुआ समझकर वहां से चला गया। भालू को जाता देख युवक किसी तरह से गड्ढे से निकल जाता हैं। युवक कि हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि जब चंद्रशेखर किसी तरह अपने घर पहुंचा और घरवालों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक है।
Read More: Mayur Vihar: क्लब में डांस को लेकर हुआ बवाल, मॉल में हुई गोलीबारी