India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज) Korba News: छत्तीसगढ़ में कोरबा के बांगो डैम के पास तान नदी में गुरुवार की शाम एक मछुआरा अचानक जलस्तर बढ़ने से फंस गया।  वहीं मछुआरे की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने  मौके पर बांगो पुलिस को सूचना दी।

हेड कांस्टेबल  नदी में लगाई छलांग 

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद हेड कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगाई और मछुआरे को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया।  फिलहाल घंटों रेस्क्यू के बाद मछुआरा को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घंटों रेस्क्यू के बाद निकाला गया सुरक्षित

इस रेस्क्यू में हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश डिकसेना, कांस्टेबल सुरेंद्र कंवर, अनिल पोर्ट, मानस मणि, अशोक खरे और 112 के ड्राइवर नागेंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही। पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है, तेज बारिश और बिजली कहर बरपा रही है। गोकुल मंझवार हर दिन की तरह मछली पकड़ने गया था, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से वह फंस गया। इस घटना से साफ है कि पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और साहस और उनकी बहादुरी और तत्परता ने इस घटना को सफल रेस्क्यू में बदल दिया।

Chhattisgarh Road Accident: गाय को बचाने के चक्कर में CM विष्णुदेव साय के साथ हुआ हादसा! मची अफरा-तफरी

MP Dengue: मध्य प्रदेश में बढ़ा डेंगू का खतरा! हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

किडनी सड़ने पर नजर आते है सिंपल से दिखने वाले कुछ लक्षण, समय पर करवा लें इलाज वरना खोखला हो जाता है शरीर