India News (इंडिया न्यूज़) (Ajay Rai) Korba : हाल ही में रिलीज हुई दृशयंम मूवी की तरह कोरबा में लगभग पांच साल पहले लापता हुई स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्ताना की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही ली। रुपहले पर्दे पर आई फिल्म दृश्यम में हत्या के आरोपी बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम देकर शव को ठिकाने लगाने में सफल रहते है। लेकिन वास्तविक जीवन में कोरबा के दृश्यम के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही।
दरअसल कोरबा जिले में अब तक के चर्चित मर्डर केस में जान गंवाने वाली न्यूज एंकर की मौत की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही लिया। कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना लगभग पांच साल पहले 2018 में लापता हो गई थी। जिसके बाद उनका कोई पता नही चला था, पर पांच साल बाद ही सही पुलिस ने इस केस की मिस्ट्री को सुलझा ली है।
इस बीच उसकी स्कूटी एक स्थान पर मिली थी। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। परिवार वालों ने जिम संचालक और ट्रेनर मधुर साहू पर शक भी जताया था। मगर जांच आगे नहीं बढ़ी। इस बीच गुमशुदा लोगो की खोजबीन में लगे तेज तर्रार आईपीएस रोबिंशन गुड़िया ने इस घटना को एक चुनौती के रूप में लेते हुए एक-एक कड़ी को जोड़ा और यह मामला अवैध संबध से लेकर लोन की रकम डकारने और किश्त न चुकाने तक पंहुचा।
किसी मकड़जाल की तरह उलझे इस मामले को लेकर आईपीएस रोबिंशन ने हार नहीं मानी। आखिरकार फरार जिम ट्रेनर को तलाशने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया। पुलिस के हत्ते चढ़े आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस के सवालों ने आगे आरोपी ने भी घुटने टेक दिए और अपना अपराध कबूल कर लिया।
इसके पूर्व पुलिस ने सह आरोपी कोसलेंद्र के निशान देही पर सलमा के शव को दफनाने वाली जगह पर 15 दिनों तक खोजबीन की लेकिन उक्त स्थान पर वर्तमान समय में स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण होने से शव ढूंढने में पुलिस कामयाब नही हो सकी। लेकिन फरार आरोपी मधुर साहू के गिरफ्तार होते ही उसके जिम पार्टनर कौशलेंद्र ने भी घटनाक्रम में अपनी सहभागिता काबुल करते हुए हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने में शामिल होना बताया।
बता दें कि मुख्य आरोपी मधुर साहू के मोबाइल से मृतिका की अश्लील वीडियो, तस्वीरें और फोन रिकार्डिंग भी मिली इसके अलावा कई अन्य और लड़कियों के साथ भी मधुर साहू की आपत्ति जनक तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें : ‘अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ कहने वाले सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है: Shehzad Poonawalla
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…