India News (इंडिया न्यूज़), Bilaspur: श्री नैना देवी हिमाचल प्रदेश का विश्व विख्यात शक्तिपीठ है लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से यहां पर रिकॉर्ड बारिश हो रही है। उससे पहाड़ी जगह जगह गिर रही है। आज सुबह भी मुख्य मार्ग श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब कैंची मोड़ भारी भूस्खलन के कारण श्री नैना देवी चौक से आगे बंद हो गया था।
जिससे श्रद्धालुओं की काफी गाड़ियों का जाम वहां पर लग गया था लेकिन लोक निर्माण विभाग ने पूरी मुस्तैदी के साथ जेसीबी मशीनें लगाकर तुरंत थोड़ी देर के बाद इस मार्ग को बहाल कर दिया जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है
इसके अलावा श्री नैना देवी के वार्ड नंबर 3 मुख्य बाजार को जाने वाला रास्ता जो कि शमशान घाट के लिए बनाया जा रहा था। वह भी भूस्खलन का शिकार हुआ है और पूरी तरह से बंद हो गया है।
इससे पहले श्री नैना देवी के ग्रीन पार्क के पास जो डंगा ढह गया है, उसके ऊपर बाजार को भी लगातार खतरा बना हुआ है। यहां पर लिफ्ट लगाने के लिए भारी मात्रा में खुदाई की गई थी। लेकिन मंदिर न्यास ने स्थानीय लोगों की मांग पर इस कार्य को बंद कर दिया था। इसके निर्माण के समय बड़ी-बड़ी चाटने मशीनों के द्वारा निकाल दी गई थी जिससे यह जगह पूरी तरह खोखली हो चुकी है।
श्री नैना देवी एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और यहां पर स्थानीय लोगों ने पहले भी मांग की है की, पहाड़ी की खुदाई पर रोक लगनी चाहिए। रास्तों का निर्माण और अन्य जो बड़े-बड़े कार्य हैं, उन पर रोक लगनी चाहिए। ताकि इस पहाड़ी को बचाया जा सके, नहीं तो आने वाले समय में यहां पर उत्तराखंड जैसे हालात जोशीमठ जैसे हो सकते हैं । इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार और प्रशासन को जल्द इस पर फैसला लेना चाहिए।
Read More: पोरबंदर से भारत जोड़ो यात्रा 2.O शुरू करके अपनी ‘शक्ति’ बता पायेंगी कांग्रेस!
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…