India News CG(इंडिया न्यूज)Lightning Strike in Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में रविवार को आसमान से तेज बारिश के साथ-साथ आफत भी बरसी। जहां आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ, बिजली की चपेट में आने से तीन लोग लोग बुरी तरह से झुलस गए।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। यह पूरा मामला बलौदाबाजा के लाटूवा के पास मोहतरा गांव स्थित है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त ये सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच तेज बारिश होने लगी और इससे बचने के लिए ये सभी तालाब के पास पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी सभी लोग बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिटकराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बलोदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वाले मृतकों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। इस हादसे में सभी मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में मुकेश (20) पुत्र राजन, टंकार (30) पुत्र हेमलाल साहू, संतोष (40) पुत्र महेश साहू, थानेश्वर (18) पुत्र दाऊ साहू, पोखराज (38) पुत्र दुखु विश्वकर्मा, देव (22) पुत्र गोपाल दास और विजय (23) पुत्र तिलक साहू शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने राहत राशि की घोषणा की है। उन्होंने बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आपदा राहत राशि देने की घोषणा की है।
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…