India News CG (इंडिया न्यूज़), Liquor Fraud CG : छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। शराब घोटाला मामले में नोएडा से रायपुर डुप्लीकेट होलोग्राम भेजने वाले सुनील दत्त को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का अकाउंटेंट है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 28 तारीख तक रिमांड पर लिया गया है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रिज्म कंपनी के मुख्यालय में वर्ष 2019 से 2022 के मध्य इनके द्वारा डुप्लीकेट होलोग्राम रखे जाने का ऑडिट किया गया था। डुप्लीकेट होलोग्राम को गलत तरीके से मूल होलोग्राम के साथ रायपुर से परिवहन किया गया था।
पहले जब्त किए गए परिवहन में इस्तेमाल किए गए बिल में डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य चीजें मिली थी। इस पर सुनील दत्त ने साइन भी किए हुए थे। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ स्थित डिस्टिलरी को नकली होलोग्राम प्रिज्म होलोग्राफी के मालिक विधु गुप्ता ने मुहैया कराए थे। । इसमें पूर्व रॉयटर्स अनिल टुटेजा, असमी ढेबर, अरुणपति त्रिपोली जैसे सिंडिकेट के लोग भी शामिल थे।
बता दें कि, चार महीने पहले डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाले प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडेय को दबोचा गया था । जब पूछताछ की गई तो पता चला कि नवा रायपुर के जीएसटी भवन आफिस के भूतल-कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग होते थे।
जांच के बाद अनाथ सुनील दत्त का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ढेबर के धनेली खेत से जेसीबी की मदद से हथियार निकाले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में नकली होलोग्राम के रोल जब्त किए गए। सभी आधे जले हुए थे। जांच शुरू होने के बाद सबूतों को चिन्हित करने के लिए जमीन में मशालें गाड़ दी गईं।
Meerut News: पुलिस ने किया ‘चूहे’ का एनकाउंटर, लंबे समय से दे रहा था पुलिस को चकमा
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…