India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह बारिश की गतिविधियां कम हो गई थी। राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में खंड बारिश हो रही है। तो वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों तक अब बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा।
बात करें अगर दक्षिण छत्तीसगढ़ की तो यहाँ के कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गयी है। तो वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कई जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ-साथ छीटे पड़ने की भी काफी संभावना है।तो वहीं, जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही हैं। राज्य में कई जगहों पर हल्की व मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
वहीं ऐसे में कुछ जगहों पर काफी भारी बारिश दर्ज की गई है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर के गंगालूर इलाके में करीब 70 mm दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री मुंगेली, लखनपुर व जांजगीर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान लगभग 20.9 डिग्री नारायणपुर में दर्ज की गयी है। तो वहीं, शुक्रवार को रायपुर शहर में गरज-चमक के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गयी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री और 33 डिग्रीके आसपास रहने की काफी संभावना है।
MP News: मध्य प्रदेश में व्यापारी से लूट, स्कूटर को टक्कर मार लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश