India News Chhattishgarh (इंडिया न्यूज)Chhattishgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश थमी हुई है। मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही लोग उमस से परेशान होने लगे थे। एक बार फिर घरों में कूलर और एसी चलने लगे। वहीं अब कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है।
जिलों में बारिश की संभावना
इसके चलते कई जिलों में एक बार फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार बिलासपुर, रायपुर और सरगुजा संभाग में बारिश हो सकती है।
प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश की राजधानी रायपुर में बादल काफी लुकाछिपी खेलते नजर आए। इसके चलते लोग उमस से काफी परेशान रहे। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश पेंड्रा और प्रेमनगर में दर्ज की गई है, वहीं जानकारी के मुताबिक बाकी इलाकों में इससे कम बारिश हुई