India News CG (इंडिया न्यूज़), Mungeli Murder Case: छत्तीसगढ़ के मुंगेली से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां परिवार में आपसी विवाद के बाद दूसरे गुट ने हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच मे लग हुई। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जमीन बंटवारे को लेकर पिता और भाई ने ट्रैक्टर से कुचलकर 2 भाइयों को मार डाला और एक भाई समेत परिवार के 2 सदस्यों को घायल कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार अन्य आरोपी फरार है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के गीगतरा गांव में परिवार की आपसी लड़ाई में दो सगे भाइयों भागबली पाटले और वकील पाटले की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि एक अन्य भाई कौशल पाटले और वकील की पत्नी संतोषी पाटले गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में केजूराम पाटले, उसकी की पत्नी चित्रलेखा, भाई माखन की पत्नी मिनाक्षी और माखन का बेटा और एक अन्य भाई रामबली की पत्नी रजनी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी के मुताबिक कि केजूराम के पिता तोरण पाटले समेत चार लोग अभी फरार है।
पुलिस अनुसार बुधवारा गांव निवासी तोरण पाटले के सात बेटों- भागबली, वकील, केजू, माखन, रामबली, कौशल और नरेंद्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही थी।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार को गीगतरा से छटन गांव जाने वाले मार्ग पर खेत में भागबली, वकील, वकील की पत्नी संतोषी और कौशल काम कर रहे थे। इसी दौरान परिवार का दूसरा गुट केजू, चित्रलेखा, माखन, माखन की पत्नी मीनाक्षी, माखन का बेटा, भाई रामबली, रामबली की पत्नी रजनी, माखन का ससुराल पक्ष का रिश्तेदार लल्ला और उसके पिता लाठी डंडा लेकर खेत से लगे माखन के घर में छुपे हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि भागबली, वकील, संतोषी और कौशल खेत से निकलकर सड़क पर पहुंचे, तभी केजू, चित्रलेखा, माखन, मीनाक्षी, माखन का बेटा, रामबली, रजनी, लल्ला और तोरण ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान केजू ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील को कुचल दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में वकील, कौशल और संतोषी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल गांव के लिए रवाना हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया। घटना में पांच आरोपियों केजूराम, चित्रलेखा, रजनी, मीनाक्षी और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और तोरण, माखन, रामबली और रिश्तेदार लल्ला फरार है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हैदराबाद की याद में पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी, इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का SRH से है खास रिश्ता
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…